जी एंटरटेनमेंट के शेयर में 7% गिरावट, सुभाष चंद्रा के चेयरमैन पद से इस्तीफे का असर

 जी एंटरटेनमेंट के के शेयर में मंगलवार को 7% गिरावट आ गई। चेयरमैन पद से सुभाष चंद्रा ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया। बोर्ड ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया। 27 साल पहले 1992 में जी एंटरटेनमेंट की शुरुआत करने वाले चंद्रा अब गैर-कार्यकारी निदेशक के तौर पर रहेंगे।


कंपनी ने सोमवार को हुई बोर्ड बैठक में तीन नए स्वतंत्र निदेशक- आर गोपालन, सुरेन्द्र सिंह और अपराजिता जैन की नियुक्ति की। दो स्वतंत्र निदेशकों- निहारिका वोरा, सुनील शर्मा और एस्सेल ग्रुप के एक नामित (नॉमिनी) निदेशक सुबोध कुमार के बदले नई नियुक्तियां की गईं।


चंद्रा के बेटे पुनीत गोयनका जी एंटरटेनमेंट के एमडी और सीईओ


पुनर्गठित बोर्ड में 6 स्वतंत्र निदेशक और एस्सेल ग्रुप के दो सदस्य शामिल हैं। एस्सेल ग्रुप जी एंटरटेनमेंट का प्रमोटर है। कंपनी ने बताया कि सेबी के लिस्टिंग नियमों को ध्यान में रखते हुए चंद्रा ने इस्तीफा दिया। नियमानुसार चेयरपर्सन का कंपनी के एमडी या सीईओ से संबंध नहीं होना चाहिए। बता दें चंद्रा के बेटे पुनीत गोयनका जी एंटरटेनमेंट के एमडी और सीईओ हैं।