अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 के संभावित डेमोक्रेटिक उम्मीदवार माइकल ब्लूमबर्ग (77) ने अपने प्रचार अभियान के लिए अगले हफ्ते 3.1 करोड़ डॉलर (222.30 करोड़ रुपए) के टीवी विज्ञापनों की डील की है। ऐड ट्रैकिंग फर्म एडवरटाइजिंग एनालिटिक्स के मुताबिक यह किसी उम्मीदवार द्वारा अब तक का सबसे बड़ा साप्ताहिक टीवी विज्ञापन खर्च है। ब्लूमबर्ग से पहले ये रिकॉर्ड पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के नाम था। उन्होंने 2012 में चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में एक हफ्ते में 2.5 करोड़ डॉलर (179.29 करोड़ रुपए) खर्च किए थे।
फोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट में ब्लूमबर्ग का 9वां नंबर
ब्लूमबर्ग न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर और फाइनेंशियल इन्फॉर्मेशन एंड मीडिया कंपनी ब्लूमबर्ग के फाउंडर हैं। उनकी नेटवर्थ 54 अरब डॉलर (3.87 लाख करोड़ रुपए) है। ये मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की नेटवर्थ 3.1 अरब डॉलर (22230 करोड़ रुपए) से 17 गुना ज्यादा है। फोर्ब्स की दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में ब्लूमबर्ग 9वें नंबर पर हैं।
ब्लूमबर्ग के चुनाव खर्च को देखकर बाकी उम्मीदवारों की चिंताएं बढ़ गई हैं। सांसद बर्नी सैंडर्स ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि वे माइकल ब्लूमबर्ग या किसी भी अरबपति के ऐसे विचारों से नफरत करते हैं कि पैसे से चुनाव जीता जा सकता है या राजनीतिक प्रक्रिया को बाधित किया जा सकता है। अगर आप अपने लिए जमीनी स्तर पर समर्थन नहीं जुटा सकते तो राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ना चाहिए।
ब्लूमबर्ग 2002 से 2013 तक न्यूयॉर्क के मेयर रहे थे। उन्होंने गुरुवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवारी घोषित की। वे सोमवार को टीवी विज्ञापन अभियान की शुरुआत करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव अगले साल नवंबर में होगा।